White ये क्या सोशल मीडिया का,ज़माना आया,
एक अनजान लड़की से कलाम आया,
न देखा है ,उसका हुस्न मैने
फिर भी मै उसके बातों का दीवाना हुआ
ओह ये क्या बला है वॉट्सएप,
जो मुझ जैसे सख्त लौंडा को भी,
लास्ट सीन देखने पे मजबूर किया
अब बस कर तू तेरा छिपना ,मेरे सामने ना आना और मुझे तड़पाना
बस एक एहसान कर तू , की
इस मरीज को मर्ज की दवा देकर जाना,
कम से कम तू अपना चेहरा दिखा कर, जाना
©Abu Sufiyan Qaisar