White जवाब न था,
जब खंडहरों ने पूछा,
यहां इतना वीराना क्यों हैं?
जवाब न था,
जब मेरे गमों ने पूछा,
तू इतना मुस्कुराता क्यों हैं?
खुशी - गम के छाव में,
गुजरती रही जिंदगी,
पर जवाब न था,
जब मेरे आंसुओं ने पूछा,
ये वर्षों पुराना जख्म,
इतना ताजा क्यों हैं?
©Tej Pratap
#Sad_Status
#शायरी
#SAD