White -कुण्डलिया छंद-
सच्चाई कुछ और है, कहते हैं कुछ और।
देख रही दुनिया अभी, अर्थ हुआ सिरमौर।।
अर्थ हुआ सिरमौर, शेष सब इसके छौने।
दिग्गज धर्म धुरीण, अर्थ के सम्मुख बौने।।
धन कुबेर की आज, बजे शाही शहनाई।
जग में अर्थ प्रधान, यही अब है सच्चाई।।
- हरिओम श्रीवास्तव -
©Hariom Shrivastava
#akshaya_tritiya_2024