White स्वप्न से निकला ही था, कि तेरा ख्याल आ गया।
सोचने लगा, कभी कितना अजीज समझता था मुझको,
अब क्यों? नफरतों का भूचाल आ गया।
शायद उम्र ढल रही है मेरी, इसलिए तेरे मन में मलाल आ गया।
शुक्र है खुदा का, मैं समझ कर भी, नासमझ बना रहा,
पर अब मुझे भी मौत से मिलने का जलाल आ गया।
सोच लिया मैंने भी अब,, मैं नहीं रहूँगा तेरी दुनिया में
तू कीचड़ के लायक था, धोखे से तेरे हाथों में गुलाल आ गया।।
©Rajesh rajak
#sad_quotes