तू संग आसमा के चल
वो बदल रहा है आसमा
तू संग आसमा के चल
किसी को हो खबर नहीं
तू बेखबर जहान पे चल.... २
सुलग रहा है जूनून में,
चिंगारी है तेरे खून में,
तुझे करना है दरिया पार भी
जीना है हर जीत हार भी,....
वो बदल रहा है आसमा
तू संग आसमा के चल...... २
जला ले मशाल शमशान की
आग रख सूरज के अभिमान सी
विकल्प की तू खोज नहीं
तू एक एक संकल्प है रोज़ नहीं।
वो बदल रहा है आसमा
तू संग आसमा के चल। .... २
तनहा शायर हूँ-यश
,
©Tanha Shayar hu Yash
#Bicycle #kavita #motivate #motivatation #Tanhashayarhu #tanhapoerty