White हम हिन्दू हैं, हिन्दुस्तान हमारा है ,
हिन्दुस्तान में समाया जग सारा है।
हमें इंसानों से प्यार है,नहीं किसी से तकरार है।
ईश्वर एक और अनंत है,सबको हमने बतलाया है।
इंसानों से प्रेम करो, हमने सबको समझाया है।
कुछ इंसान विरोधी पैदा दिया है धरती पर,
मार काट की बातें वह करता है।
धर्म विरोधी काम है करता,बात-बात पर वह लड़ता है।
कहीं बेटियों का अपमान,कहीं लेता है वह जान।
कहीं पत्थर कहीं गोली,कहीं तीखी तीखी बोली।
©pramod malakar
#sad_quotes