क्या देख रहे हो ऐसे
अभी हारा नही हूँ मैं
हालातो से जंग जारी है
कोई बिचारा नही हु मैं
महामारी की मार में
रुका नही हूँ मैं
अभी भी जंग जारी है
थका नही हूँ मैं
लौटूगा पूरी शिद्दत से
कोशिस जारी है यारो
हौसले बुलंद है मेरे
अभी भी बिचारा नही हूँ मैं
करता यकीन खुद पे
मेरी लड़ाई है ये
हालातो से जंग जारी है
अभी हारा नही हूँ मैं
© Rajesh Sharma
क्या देख रहे हो ऐसे
#shootingstars