जादू रोज़ उठ कर , देश के सैनिकों को सलाम करता जा रहा हूँ
उसपर कुर्बान होने के लिए , भगत सिंह बनता जा रहा हूं
कुछ तो जादू है मेरी भारत माँ की सुलगती हुई मिट्टी में
उसकी शान में लिखने को , हर दिन बेताब होता जा रहा हूं
देश के सीमा पर खड़े हो कर ना सही , हम अपनी कलम से क्रांति लाएंगे
तुम चलो मेरे साथ कदम से कदम मिला कर , हम भारत का सुनहरा भविष्य लिख जाएंगे
* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *
©Sethi Ji
भारत माता की जय 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
वन्दे मातरम् 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जय जावन , जय किसान 🇮🇳🇮🇳
🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏