प्रेम में मुझे पूजा का कलश नहीं बनना, जिसे अंत | हिंदी Video

" प्रेम में मुझे पूजा का कलश नहीं बनना, जिसे अंत में विसर्जित कर दिया जाता है! प्रेम में मुझे मौलि सूत्र होना है, तुम्हारे दाहिने हाथ के , मणिबन्ध से लिपट जाना है, रक्षा चक्र बनकर! प्रेम में मुझे वो प्याला नहीं बनना है, जिसे पीकर कोई मृत्यु को प्राप्त हो प्रेम में मुझे वो प्याला बनना है, जिसे पीकर एक मीरा भी अमर प्रेम का कथित सागर प्राप्त करे! प्रेम में मुझे क्षणिक सागर की मौजों को अपने तन से क्षणिक स्पर्श नही कराना प्रेम में मुझे आपके शाश्वत जीवन के सभी कार्यों में सुख दुख में शाश्वत एव्ं पवित्र प्रेम की रचना को पूर्ण करना है ©Rajat Sharma (insta id rajat_ek_khoya_sa_ladka) "

प्रेम में मुझे पूजा का कलश नहीं बनना, जिसे अंत में विसर्जित कर दिया जाता है! प्रेम में मुझे मौलि सूत्र होना है, तुम्हारे दाहिने हाथ के , मणिबन्ध से लिपट जाना है, रक्षा चक्र बनकर! प्रेम में मुझे वो प्याला नहीं बनना है, जिसे पीकर कोई मृत्यु को प्राप्त हो प्रेम में मुझे वो प्याला बनना है, जिसे पीकर एक मीरा भी अमर प्रेम का कथित सागर प्राप्त करे! प्रेम में मुझे क्षणिक सागर की मौजों को अपने तन से क्षणिक स्पर्श नही कराना प्रेम में मुझे आपके शाश्वत जीवन के सभी कार्यों में सुख दुख में शाश्वत एव्ं पवित्र प्रेम की रचना को पूर्ण करना है ©Rajat Sharma (insta id rajat_ek_khoya_sa_ladka)

#KhaamoshAwaaz #Love #samarpan #समर्पण #Dil sheetal pandya मेरे शब्द @Anshu writer @Divuu.writes @Khushboo Gola @monalisa behera

People who shared love close

More like this

Trending Topic