गिर गिर कर उठने की कोशिश कर,
हार मत मान, फिर से खड़ा होकर।
जीवन का संघर्ष है, ये सच है,
परंतु हार मानना, कभी भी नहीं चाहिए।
कठिनाइयां आती हैं, ये सामान्य बात है,
उन्हें पार करो, ये तुम्हारी ताकत है।
अंधकार के बाद, सुबह आती है,
विश्वास रखो, सफलता तुम्हारी होगी।
©Bijendra Singh Pal
कविताएं देशभक्ति कविताएँ हिंदी दिवस पर कविता प्यार पर कविता बारिश पर कविता @Aj stories @Anupriya @Nidhi Gaura @Vaishnavi Pardakhe @indu singh