"White इंसान जब किसी दूसरे इंसान को समझने लगता है
तब आहिस्ता-आहिस्ता वो उस इंसान के दिल को,
जज़्बात को,उसकी बातों को और उसकी ख़ामोशी को भी
समझने लग जाता है।
लेकिन इन सारी बातों को समझने के लिए
पहले उस इंसान को और उसके हालात को
समझना ज़रूरी होता है ।
©Sh@kila Niy@z"