White चंद लफ्ज़ों में आ सकें तुम वो जज़्बात नहीं हो
जो गुजर गए वो तुम मेरे बुरे हालात नहीं हो
तुम्हें तो सलीके से छुपाकर रखा है मैंने
जो सबको दीद हो तुम वो आफताब नहीं हो
मेरे दिल के आसमां पर तुम ही छाते हो अक्सर
मेरे नग़मे लतीफों में तुम ही आते हो अक्सर
बिन तुम्हारे गुजरे ऐसा कोई पल नहीं मेरा
मेरी धड़कनों में गीत तुम ही गाते हो अक्सर
सितारों से एक रोज़ तुमको सजाने की तमन्ना हैं
तेरे घर डोली लेकर आने की तमन्ना हैं
एक चुटकी भर सिंदूर से रिश्ता जोड़ना नहीं तुमसे
लेकर हाथ में सिंहोरा तेरी माँग भर आने की तमन्ना है
मेरा वो ख़्वाब हो तुम जो कभी सच हो तो क्या कहना
मेरे संग में जो तुम हो तो महक जाएं घर और अंगना
तुम्हारे होने की अनुभूति से हैं रोम रोम खिल जाता
अगर तुम हो जाते मेरे तो फिर किस्मत का क्या कहना
©Ankur tiwari
#love_shayari