White बरसात तो फेवरेट subject है
अभी और काम करना है इस प्रोजेक्ट पे साथियों
याद ना दिलाओ मुझे बरसात की गुल से तितली की गुफ़्तगू
होगी बात से बात होगी फ़िर बात निकल जाएगी राज़ की
वो बरसात भी क्या बरसात थी
उससे जब हुई पहली मुलाक़ात थी
आरज़ूए ले कर चल रहा था तराज़ू मैं
कदम फिसला फ़िर तमाम तमन्ना आज़ाद थी
यहाँ बारिश वहां बारिश जहाँ देखो थी जहाँ तहाँ बारिश
मैं भी करीब चला गया थी बेहद तन्हा बारिश
और फ़िर जो टूट के बरसा सावन
अब क्या बयां करूँ थी किस कदर बारिश
लगता था ऐसे जैसे तपती ज़मीं ने
मांगी हो बड़ी हसरतो से बारिश
क़ैस भीगा महीन कतरो की अदालत मे
मुंसिफ बनी बारिश सारे ग़म ही कर गई खारिज
इतने मे इंद्रधनुष के जीने से उतर आई इक परी
सब्ज़ा हो गए सब्ज़ ओ बाग़ और तबियत हो गई हरी
सफ़ेद आसमां मे थे उड़ते हुए काले बादल
जैसे कागज़ो पे बिखर गया हो काजल
परी की बजने लगी पायल उस
अदा का मैं भी हुआ कायल
दिलकश सर्द कतरो के तीर जो लगे
तो हो ही गया घायल पहले तो इतनी दीवानगी नहीं थी
हाँ पेश्तर इतनी हैरानगी नहीं थी
चहलकदमी तो पहले भी किया करते थे
लेकिन पहले ऐसी रवानगी नहीं थी
©qais majaz,dark
#good_night