White इश्क़ में डूबा हुआ एक आशिक़
आज हँसते हुए देखो , रोने की राह को चला है
वो अपने आशिक़ को याद कर, आज तो मुस्कुरा रहा है
पर कल वही आशिक़ उसे
आंखों में भर -भर के आंसू दे रहा है
तड़प दे रहा है, बैचेनी दे रहा है
छिन गई है उसकी होंठों की वो प्यारी सी हंसी
उसकी वो सारी खुशी
देखो तो कैसे उसे दिल्लगी की सजा दे रहा है
हंसते हुए आया था इश्क़ की गली में वो बेखबर
टुकड़े दिल के अपने लिए, आंखों में आंसू लिए फिर रहा है
इश्क़ में डूबा हुआ एक आशिक़ आज
मोहब्बत की गलियों को अलविदा कह रहा है।
©Bhoomi
#sad_qoute #इश्क life shayari in hindi