...सुनो तुम दूर सही लेकिन पास आने की आस तो रहने दो तुमको पा नही सकता पर कमसे कम पाने की चाह तो रहने दो माना की सितम करते हो हद से ज्यादा मुझपर गम नही तुम्हारा इंतजार करु आखिरी लम्हों तक इस बात का एहसास तो कमसे कम रहने दो...
©Mr K...(मेरे एहसास मेरी कलम से)