हम आर्यावर्त के ब्राह्मण हैं
अभिमान हमें इतिहासों पर
हमनें विप्रों का जीवन जीकर
ज्ञान जगत में बाँटा है
चन्द्रों को सत्ता सौंपी है
भिक्षा में जीवन काटा है
अंतस में ज्वाला रखते हैं
अधरों से नहीं साझा करते
जब तक न बदलें मानचित्र
हम शिखा नहीं बांधा करते
हम आर्यावर्त के ब्राह्मण हैं..
:/शंकर
To honour brahmins of Aryavart
Twitter: @Shankarsinghrai #Brahmingenes
©Shankar Singh Rai
#Brahmingenes #jildsaazi