Digital world
दुनिया आजकल डिजिटल हो गई है
E-mail के जमाने में
अब चिट्ठी कोई लिखता नहीं
मिट्टी का खिलौना अब बिकता नहीं
Messages में कसमें वादे निभा रहे हैं।
बोलते हैं परिवार की अब आवयश्कता नहीं
Whatsapp का Hi तो है पर
यारो के घर की चाय नहीं
Smiley हमारी जगह मुस्कुरा रहे हैं।
दिल में छुपी बैचेनियों का उपाय नहीं
फेसबुक इंस्टा पर ग्रुप है टु बी इन टच पर
सामने कभी बात करते नहीं बात है ये सच
अब किसी के मौत पे आँसुओ की जगह
ट्विटर के RIP की हो गई है ज़िन्दगी
बिना पानी के नारियल जैसी हो गयी है
दुनिया आजकल डिजिटल हो गयी है
©Soniya baghari
#samay