White बनाती तू लम्हें अनमोल,
साथ तेरे मिलता सुकून।
तेरी डांट जैसे थपकी,
मेरी रात तभी होती।
हवाएं बहती जाए,
तुझसे प्रीत पवित्र होती जाए।
चेहरा तेरा ख्याबों में आए,
मांगी तेरे लिए दुआएं।
तेरी प्यारी मुस्कान समाएं,
लगे तुझे मेरी सारी सदाएं।
दिल के तार यह धुन गाएं,
'विशेष' रिश्ता हमारा सुख पाएं।।
©Ankit verma 'utkarsh'
#good_night 💫💫 poetry