White तुम्हारे नहीं होते हुए भी.
सिर्फ़ तुम्हारा होना इश्क़ है
तुमसे दूर रह कर भी .
तुम्हारे करीब होना इश्क़ है .
उम्मीदें टूट जाने पर भी .
सिर्फ़ तुमसे ही उम्मीद करना .इश्क़ है ..
तुम पर मरते हुए भी .
तुम्हारे लिए ही जिए जाना इश्क़ है .
तुमको ही सोचना इश्क़ है.
तुम्हारे लिए ही सोचना इश्क़ है.
तुम्हें खोकर भी तुम्हारा इंतज़ार करना इश्क़ है.
खुद को भूलकर हर दुआ में तुम्हें मांगना इश्क़ है.
खामोशी में भी तुम्हें सुन लेना इश्क़ है.
भीड़ में भी सिर्फ़ तुम्हें देख पाना इश्क़ है.
हर दर्द के पीछे तुम्हारी मुस्कान ढूंढना इश्क़ है.
और जो हर बार टूटकर भी ज़िंदा रहे.
वो सिर्फ़ इश्क़ है.
©shraddha singh
#love_shayari