White एक खत
.............................................
👉22/12/2024
कितना आसानी से कह दिया उसने मै दुआ करती हु,
तुम्हे मुझसे भी अच्छी लड़की मिले। जो तुमसे इतना
प्यार करेगी की तुम्हे कभी भी मेरी याद नही आएगी।
बस यही शब्द थे उसके जो मुझे बिल्कुल भी पसंद
नही आया। अब इसके बाद मै क्या ही बोलू पागल
थी कुछ भी बोल देती थी बिना सोचे समझे।
उसे अब कैसे बताऊ.............
तुमसे अच्छी ढूँढ कौन रहा है,
और अगर तुम अच्छी हो,
ये तुमसे किसने बता दिया,
जो मै नही मानता ,
फिर तुमसे अच्छी कैसी होगी,
अब मै समझता हु,
वो तो मुझे बिल्कुल नही चाहिए ।।।।।
🚫ADDICTED
©Radhey Ray
#Sad_Status