White कितना गहरा एहसास होता है
भरे गहरे काले रंग में डूबे आसमान को देखना
और उस पर टिमटिमाते तारों से बात करना
बातें, ऐसे जैसे वो सब सुन रहे हों
गहराई से
और बांट रहे हो सारा दु:ख
बचपन में तारे गिनने के खेल से
बड़े होकर कब इनके ही हो गए
पता नहीं चलता है
प्रेमी जोड़े के लिए ये तारों भरा आसमां
आशियाना है प्रेम का
तो टूटे सपनों रिश्तों के लिए है एक सहारा
जिसे जीवन जैसा लगा, वैसा बनाया
उसने तारों का देश
कहते हैं टूटता तारा सब इच्छा पूरी करता है
क्या कभी सोचा है, कि जो आसमान से खुद टूट गया
शायद उसकी भी इच्छा अधूरी रह गई हो
आखिर उसके टूटने पर कौन देता होगा उसे सहारा
जैसे हमारे टूट जाने पर देता है ये तारा...............
©Harpinder Kaur
# ✍️