मैया मोरी मैं नहीं आज नहायो!! भोर भई मुंह धोने के | हिंदी कविता

"मैया मोरी मैं नहीं आज नहायो!! भोर भई मुंह धोने के बहाने, बाथरूम मोहें पठायो!! बर्फीलो पानी वहां देख कर, प्राण गले में आयो!! मैं बालक ठण्ड को मारो, त्राहि-त्राहि चिल्लायो!! घरवाले सब बैर पड़े हैं, बरबस मुख धुलवायो!! तू जननी मन की अति भोली, बापू कहे कुटियाओ!! जिय तेरे कछु भेद दिखत है, तबही नहीं बचायो!! ये ले अपनी बाल्टी साबुनिया, बहुत ही नांच नचायो!! तब हंसी यशोदा, खाली ड्राई-क्लीन करायो!! मैया मोरी मैं नहीं आज नहायो!! ©Andy Mann"

 मैया मोरी मैं नहीं आज नहायो!!
भोर भई मुंह धोने के बहाने, बाथरूम मोहें पठायो!!
बर्फीलो पानी वहां देख कर, प्राण गले में आयो!!
मैं बालक ठण्ड को मारो, त्राहि-त्राहि  चिल्लायो!!
घरवाले सब बैर पड़े हैं, बरबस मुख धुलवायो!!
तू जननी मन की अति भोली, बापू कहे कुटियाओ!!
जिय तेरे कछु भेद दिखत है, तबही नहीं बचायो!! 
ये ले अपनी बाल्टी साबुनिया, बहुत ही नांच नचायो!! 
  तब हंसी यशोदा, खाली ड्राई-क्लीन करायो!!
मैया मोरी मैं नहीं आज नहायो!!

©Andy Mann

मैया मोरी मैं नहीं आज नहायो!! भोर भई मुंह धोने के बहाने, बाथरूम मोहें पठायो!! बर्फीलो पानी वहां देख कर, प्राण गले में आयो!! मैं बालक ठण्ड को मारो, त्राहि-त्राहि चिल्लायो!! घरवाले सब बैर पड़े हैं, बरबस मुख धुलवायो!! तू जननी मन की अति भोली, बापू कहे कुटियाओ!! जिय तेरे कछु भेद दिखत है, तबही नहीं बचायो!! ये ले अपनी बाल्टी साबुनिया, बहुत ही नांच नचायो!! तब हंसी यशोदा, खाली ड्राई-क्लीन करायो!! मैया मोरी मैं नहीं आज नहायो!! ©Andy Mann

#coldwinter @puja udeshi @Rakesh Srivastava अदनासा- @Babli BhatiBaisla @Ashutosh Mishra

People who shared love close

More like this

Trending Topic