White पड़ोसी हमसे जलते हैं इस बात से हमें कोई तकलीफ नहीं है, ये बड़ा लाजमी है, और हो भी क्यों नहीं, जिस नजर फ्रेम से वो हमें देखना चाहते थे बचपन से उस नजर के चश्मे में हम फिट नहीं आ रहे हैं... ये बात उनको बड़ा तक़लीफ़ देती है। अब कोई खुद के नज़र से गिर जाए तो तक़लीफ़ तो होना है।
©Dr Neeraj Pandey
#mothers_day