"किसी की जान चली गई आप की तो
पार्टी हो गई, कही छुरियां चल गई आप
की बोतल खुल गई, नशा हैं शबाब हैं
और गरमा गर्म कबाब हैं यही चाहिए ना
दूसरे की बोटी दांत से नोचने वालों शर्म
करो, क़त्ल नहीं कर रहे पर खा तो रहे
अपनी जान प्यारी हैं खुद को जीना हैं
muscle बनानी हैं कितना खुदगर्ज इंसान
हैं इसे हलाल और झटका करवाना हैं खा
तो दोनों जाति रहे आज नहीं तो इनको भी
एक दिन जहनुम जाना हैं
©Puja Udeshi
"