पहले खुद का विकास करों जिन्दगी भर दुनियादारी के बीच रहकर साधारण से काम करने के काबिल नहीं हो तुम और घर में बंद चाय नाश्ता बनानें वाली के सामने होशियार बनते हों।🗿😡
हमसे कोई कमजोर हमे हर बात पूछे हर बात में सलाह ले तो जो महान होने का गर्व होता है यहीं इनका आत्मविश्वासी होने का मंत्र है।
जिस तरह का डर पाबंदी सुबह शाम घर के काम में लगाना ये व्यवहार अगर पिता और भाई के साथ होता तो देखती बेटियां बहनें भी को कैसे तुम आत्म निर्भर और अपना परिवार बनाने की हिम्मत पाते हो,
इंसान को जीने और सफल होने के लिए जो चीजे जितनी मात्रा में मिलने चाहिए वो दिया करे, फिर आप नही कह पाओगे की नारी किसी तरह से कमजोर होती है, कमजोर रखने पर तो आप भी कमज़ोर रहोगे।
अपने ही घर की नारी को आदमी ने हक अधिकार सम्मान,खुलकर जीना, जागरूक होना सब से वंचित रखा,