दर्द से रिश्ता कौन रखना चाहता है,
दर्द तो खुद ही हर रिश्ते में दिख जाता है,
दर्द को सहना जिसको नही आता,
सुकून की कदर वो नही कर पाता।
किसी को साथ रहने से दर्द है
तो किसी को जुदाई का दर्द है
लेकिन जिंदा वही इंसान है
जिसके पास एक सच्चा हमदर्द है।
©sunny Adlakha
Ruchika @Priya Gour @khubsurat @Kaju Gautam @preeti aggarwal