ये देश मेरे कुछ कर दे ऐसा मैं भी
भारत का अग्निवीर बन जाऊं
सैनिक वर्दी में गर्व से तान सीना
सिर ऊँचा रहे हमेशा माँ तुझे सलाम
तेरी सेवा में मग्न दिन रात रहुँ बस
जन्म लिया जिस मिट्टी में बस उसका रंग
फीका न हो कभी तिरंगा यूँही लहरता रहे
©Mahadev Son
बस अग्निवीर बन जाऊँ जीवन तेरे नाम कर जाऊँ
Heart touching rachna sir 👏 👏 👏 👌 👌 👌 👌 👌 👌