White कहते है ख़ुद से प्रेम करो
ख़ुद को रोज I loveyself बोलो
ठीक है प्रेम करो खूब करो पर
सात दिनों मे एक दिन
खुद से नफ़रत कर के देखो
और उस एक दिन के लिए बोल के
देखो I hate myself
तुम्हे उस रोज चाहे जान के या
अंजाने मे किया गया पाप, अन्याय
और बिना रक्त गिराए हत्त्या नज़र आयेगा
अगर तुम इंकार करते हो तो
बेशक तुम हैवान हो
©चाँदनी
# पाप, कर्म, अधर्म