जिंदगी का दूसरा नाम क्या होगा!
धड़कन होगा या तड़पन होगा
याद होगा या फरियाद होगा
सुबह होगा या शाम होगा
खुशी होगी या गम होगा
जिंदगी का दूसरा नाम क्या होगा
बचपन,जवानी या बुढ़ापा होगा
गर्मी की तपन या सर्दी की ठिठुरन होगा
बसंती हवा होगा या रिमझिम बरसात होगा
एक उपमा नहीं इस जीवन की
आती जाती सांसों को पलपल बदलना होगा
जिंदगी का दूसरा.....
©pratibha
#नाम