जिंदगी मैं ज्यादा किसी को भी Seriously
मत लो । lesson लो और आगे बढ़ो। हर
किसी से इतना Attached मत हो जाना की
उम्र भर पछताना पड़े। ना किसी की life मैं
interfare करें न किसीको ये अधिकार दें।
इससे सिर्फ वक्त का नुकसान ही होता है ।
अपने को जाने अपने बारे मैं सोचें ऐसा करके
गलत कर्मो से भी दूर रहेंगे और अपने कार्य
मैं सफ़लता भी प्राप्त कर सकेंगे ।आज लोग
ज्यादातर बर्बाद दूसरों की जिंदगी मैं झांकने
से होते है। और इससे नफरत भी बढ़ती है ।
©Vs Nagerkoti
#teatime कुछ खाश बातें,,