White
"छोटी सी जिंदगी"
छोटी सी जिंदगी है, हर पल गिला मत कीजिये
दिल में शिकवे रखकर मिला मत कीजिये
कब किसकी साँसों की डोर टूट जाए.. क्या पता
अपने गम की अपनों को इत्तला तो कीजिये |
माना की तन्हाई में ही अब सबको सुकूँ है
फिर भी.. गम में अपने साथ का अहसास ही दिला दीजिये ||
छोटी सी जिंदगी है, हर पल गिला मत कीजिये.....
©स्मृति.... Monika
#cg_forest#जिंदगी