रुकती नहीं जिंदगी किसी के लिए, हर मोड़ पे एक नया स | हिंदी कविता

"रुकती नहीं जिंदगी किसी के लिए, हर मोड़ पे एक नया सफर होता है। कभी हँसी में खो जाती है, तो कभी आँसुओं से भरी होती है। रुकना तो जैसे इसकी आदत नहीं, चलती रहती है, चाहे जितनी मुश्किल घड़ी हो। हर साँस में एक नया एहसास देती है, हर दर्द को सहने का हुनर सिखाती है। जिंदगी की यही तो खासियत है, रुक कर कभी किसी के लिए ठहरती नहीं। बस चलती रहती है अपने रास्ते, हर किसी को अपने रंग में ढालती है। ©Balwant Mehta"

 रुकती नहीं जिंदगी किसी के लिए,
हर मोड़ पे एक नया सफर होता है।
कभी हँसी में खो जाती है,
तो कभी आँसुओं से भरी होती है।

रुकना तो जैसे इसकी आदत नहीं,
चलती रहती है, चाहे जितनी मुश्किल घड़ी हो।
हर साँस में एक नया एहसास देती है,
हर दर्द को सहने का हुनर सिखाती है।

जिंदगी की यही तो खासियत है,
रुक कर कभी किसी के लिए ठहरती नहीं।
बस चलती रहती है अपने रास्ते,
हर किसी को अपने रंग में ढालती है।

©Balwant Mehta

रुकती नहीं जिंदगी किसी के लिए, हर मोड़ पे एक नया सफर होता है। कभी हँसी में खो जाती है, तो कभी आँसुओं से भरी होती है। रुकना तो जैसे इसकी आदत नहीं, चलती रहती है, चाहे जितनी मुश्किल घड़ी हो। हर साँस में एक नया एहसास देती है, हर दर्द को सहने का हुनर सिखाती है। जिंदगी की यही तो खासियत है, रुक कर कभी किसी के लिए ठहरती नहीं। बस चलती रहती है अपने रास्ते, हर किसी को अपने रंग में ढालती है। ©Balwant Mehta

#stilllife

People who shared love close

More like this

Trending Topic