तुम..................................................
जब आस-पास होते हो, तो बहार होती है
कुछ तेरी बक-बक कुछ मेरी बक-बक
और जिंदगी गुलजार होती है!!
कट जाते है दिन और रातें जाने कब
पता ही नहीं चलता
फिर भी खत्म नहीं होती
बातें, चाहे हजार होती है!!
तुम चाहें जो कहो फिर भी
मेरी हसरत आज़ भी*वहीं*है
के तमको अपना लूं, अपना नाम दूं
मजबूरियां तो साली जिंदगी में
हजारों हजार होती है!!
©M.K Meet
#snowmountain