तुम..................................................
जब आस-पास होते हो, तो बहार होती है
कुछ तेरी बक-बक कुछ मेरी बक-बक
और जिंदगी गुलजार होती है!!
कट जाते है दिन और रातें जाने कब
पता ही नहीं चलता
फिर भी खत्म नहीं होती
बातें, चाहे हजार होती है!!
तुम चाहें जो कहो फिर भी
मेरी हसरत आज़ भी*वहीं*है
के तमको अपना लूं, अपना नाम दूं
मजबूरियां तो साली जिंदगी में
हजारों हजार होती है!!
©M.K Meet
#snowmountain
👏 👏 👏 🌹 🌹 🌹 🌹 👌 👌 👌बहुत खुब 👌 👌 🌹 🌹 👏 👏 👏 लगे रहो ऐसे ही अच्छे story बनाने में और एक झलक मेरे page को देकर बताए कैसी लगी मेरी poetry shayari। अगर पसन्द आए तो like or repost करे आपका शुक्रगुजार रहूंगा 🙏🙏♥️❤️🌻🙏 🌹 🌹 🙏🏻🙏🏻💮💮🙏🙏❤️❤️🙏🏻🙏🏻💮💮🙏🙏❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏♥️♥️🙏 🙏🙏♥️♥️🙏🙏🙏🙏💌💌🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼 ❤️❤️🙏🏼🙏🏼 आंसर हिंदी 🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼💌🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼 🙏🏼♥️♥️🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 🙏🙏🌹🌹🌹🙏🙏🙏🙏