White कभी तो, कुछ तो, वैसा हो,
जैसा मैंने सोचा हो
कभी न कभी, कुछ न कुछ, ऐसा अवश्य हो,
जो मेरे मन की कल्पना से भी सुंदर हो।
जो सपने मैंने सजोए, वो साकार हों,
जैसा मैंने सोचा, वैसा ही आकार हो।
जीवन की इस यात्रा में, कुछ पल तो ऐसे हों,
जब हर ख्वाहिश, हर आस, पूरी हो।
और जब अंतर्मन से यह आवाज आए,
कि हाँ, यही वो पल है, जिसे तूने चाहा हो।
©Love Joshi
#flowers #Love #lovejoshi #lovequotes #Nojoto #nojotohindi #Quote #Hindi #kavishala