वो हाथ पकड़े
मै उसे दिल से लगाऊं वो साथ चले। बस चलता जाऊं
चलता जाऊं!!
मंजिल को किनारे लगा
सफर में ही बैठ उस संग बाते लगाऊं
वो मेरी अहमियत समझे
मै उसे खुद से भी ज्यादा अहम बनाऊं
वो दोस्ती का इरादा रखे मैं अपनी कोशिशों से उसे इश्क सिखाऊं..
उसे अपना बनाऊं मैं उसका बन जाऊं !!
वो मुझे जब हां कहे उस संग दुनिया घूम आऊं
वो ख्वाब देखे मेरे
मैं उसे ख्वाबों में भी छोर के ना जाऊं
वो बस मेरे इतने करीब हो
वो हंसे मेरे सामने
मैं उसका दर्द (दुख) समझ जाऊं!!
©Anjay kumar
#bajiraomastani
#dost
#safar
#saath
#shayri
#love
#Pyar