गुमान गुमान न कर ये मानव
ये मिट्टी का नश्वर शरीर को ख़ाक होना हैं
यहाँ न कोई बड़ा न कोई छोटा
एक दिन जलकर सबको राख होना हैं
करें चाहे कितने भी पुण्य ये मानव
मरकर ही सबको पाक होना हैं
गुमान, गुरुर या हो कोई और रंग जीवन का
मिलकर मिट्टी में मिट्टी ही होना हैं
कर ले कुछ कर्म मानव जीवन में
यहाँ अकेले जीना औरअकेले ही मरना हैं
फल पाने की चाह न रख तू
ये मिट्टी का नश्वर शरीर को ख़ाक ही होना हैं
©Sonu Goyal
read caption:-मानव जीवन किसी सजा से कम नहीं जहाँ इंसान जीने के लिए हर दिन भर मर कर जीता हैं
कल की चिंता कर आज को जीना भूल जाता हैं
ओर देखते ही देखते वक़्त उसे उस पड़ाव तक ले आती हैं जहाँ वो सोचता हैं कि
काश बीते पलों में चलकर फिर से जी लिया जाए
#Nojoto #nojotovideo #thought #Life_experience