आओ प्यारी सी ठंड के मौसम में
कुछ आंच ताप लो तुम,
प्यारी सी ठंड और आग से एक अनमोल
बात जान लो तुम
जिंदगी बहुत हसीन है ठंड की तरह
मेहनत है इस आग की तरह जिसे हमें करते जाना है।
दृढ़ निश्चय और अपनी काबिलियत से
वक्त बदलने की काबिलियत रखते हो तुम,
अजी वक्त भी करता है जिसकी मेहनत से मोहब्बत
वो मेहनती इंसान हो तुम,
हर दोस्त की ताकत बनकर दोस्ती निभाते हो तुम।
कामयाबी की हर मंजिल हासिल करो,
हर पल मुस्कुराते रहो यही चाहते हैं हम,
written by Aishwarya CMH ✍️
©Aishwarya CMH
#friends #life #Motivation #shayari #poetry #Nojoto #Morning #Life #AishwaryaCMHInspirational