Book quotes किताबो से प्रेम है
किताब सी ही शख्सियत है
हर एक पन्ने पर एक नया किस्सा है
हर एक पन्ना अपने आप मे जुदा है....
किसी ने विद्या रखी, किसी ने फूल
किसी ने यादे बुनी, किसी ने उसूल
सफेद रंग से शुरु सफर अरसे बाद कुछ पीला सा हो गया
कितना भी पुराना होकर जब वो पन्ना है पलटाया
आंखो मे आंसू होठो पर मुस्कान है लाया.....
बस ...बदलते वक्त के साथ उसे भी बदलना ना आया...
©Yogita Harne
किताब..