जज़्बातों की खाई में,
फिसल गए चिकनाई में,
उऋण नहीं हो पायेंगे,
उम्र कटी भरपाई में,
अपनापन का अंदेशा,
फिसलन है इस काई में,
प्रेम प्यार सब भूल गए,
झूठी मान बड़ाई में,
फैशन के युग में यारों,
फर्क़ न चाचा ताई में,
लालच लोभ बढ़े इतने,
प्रेम न भाई भाई में,
'गुंजन' ये महसूस हुआ,
सुख आनंद भलाई में,
--शशि भूषण मिश्र
'गुंजन' प्रयागराज
©Shashi Bhushan Mishra
#सुख आनंद भलाई में#