White इस बार फ़ुर्सत मिली तो,
किसी गुमनाम पहाड़ों की,
हसीन,तन्हां वादी में जाऊंगा।
किसी दोस्त के घर पर,
पूरे दिन गप्पे लड़ाऊँगा।
इस बार फ़ुर्सत मिली तो,किसी,
बिछड़े हुए की याद में खो जाऊंगा,
दोस्तों के बीच गुजरे वक़्त के,
खट्टे मीठे किस्से सुनुँगा,सुनाऊंगा।
उस बागीचे के हसीन फूलों से,
जिनसे बिछड़े मुद्दतें हुई,
फिर से मिलने जाऊंगा।
देर रात तक जागूँगा,
सुबह देर तक बिस्तर पर अलसाऊंगा,
किसी हसीन जगह कॉफ़ी पीने जाऊंगा,
अब इंतज़ार इस बात का है,
किस रोज़ फुर्सत में आऊँगा।
©Madhav Awana
#love_shayari #fursat #Zindagi #Life #MadhavAwana
इस बार फुरसत मिली तो.....
मोटिवेशनल कोट्स हिंदी मोटिवेशनल कविता इन हिंदी