रातों की तन्हाई को भी,
यादों की महफ़िल बना देती है मोहब्बत,
और सुबह की भागदौड़ में भी,
इंसान को अकेला कर देती है मोहब्बत,
कभी बैचेन दिल को सुकून है तो,
कभी बिन बरसात का आंधी तूफ़ान है मोहब्बत,
मुस्किल बोहोत है तय करना,
कितना आसान या कठीन सफ़र है मोहब्बत,
मोह बोहोत है उसका हो जाऊं मैं पर,
खाली चाहत से बोहोत बड़ी कीमत है मोहब्बत,
सब कुछ अपना पिछे छोड़ कर आई हुं,
के अब बस गवाने को तो खाली बाकी है मोहब्बत।
©Aradhana Mishra
#मोहब्बत #लव #Nojoto #nojotohindi #nojotohindipoetry #lovepoetry