काश काश मेरा दिल सोने का होता तब शायद सब उसकी कीम | हिंदी कविता

"काश काश मेरा दिल सोने का होता तब शायद सब उसकी कीमत समझते काश मेरा शरीर हाड़ माँस का ना होता तब शायद सब मुझसे मोहब्बत करते काश मेरी उंगलियों की जगह हीरे होते तो सब मुझे थाम कर चलते काश मेरे आँसू चाँदी के होते तो सब उनको सम्भाल कर रखते लेकिन मैं तो खून से भरा हुआ एक हाड़ माँस का पुतला हूँ मेरी यहाँ कहाँ कोई कीमत होगी जीया हूँ मै विचारो से, इकठ्ठा नहीं किया मैंने चीजों को तो मेरे पास यहाँ कहाँ कोई दौलत होगी ©Sumit Sehrawat"

 काश

काश मेरा दिल सोने का होता
तब शायद सब उसकी कीमत समझते
काश मेरा शरीर हाड़ माँस का ना होता
तब शायद सब मुझसे मोहब्बत करते
काश मेरी उंगलियों की जगह हीरे होते
तो सब मुझे थाम कर चलते
काश मेरे आँसू चाँदी के होते
तो सब उनको सम्भाल कर रखते

लेकिन मैं तो खून से भरा हुआ 
एक हाड़ माँस का पुतला हूँ
मेरी यहाँ कहाँ कोई कीमत होगी
जीया हूँ मै विचारो से, 
इकठ्ठा नहीं किया मैंने चीजों को
तो मेरे पास यहाँ कहाँ कोई दौलत होगी

©Sumit Sehrawat

काश काश मेरा दिल सोने का होता तब शायद सब उसकी कीमत समझते काश मेरा शरीर हाड़ माँस का ना होता तब शायद सब मुझसे मोहब्बत करते काश मेरी उंगलियों की जगह हीरे होते तो सब मुझे थाम कर चलते काश मेरे आँसू चाँदी के होते तो सब उनको सम्भाल कर रखते लेकिन मैं तो खून से भरा हुआ एक हाड़ माँस का पुतला हूँ मेरी यहाँ कहाँ कोई कीमत होगी जीया हूँ मै विचारो से, इकठ्ठा नहीं किया मैंने चीजों को तो मेरे पास यहाँ कहाँ कोई दौलत होगी ©Sumit Sehrawat

#One_sided_love

People who shared love close

More like this

Trending Topic