White छोटा मोटा ज्योतिषी तो मेरे भीतर भी छुपा है
किसी का भविष्य ना सही किसी का माज़ी ना सही
मन की बातें ना सही हाथों की लकीरें ना सही
लेकिन चेहरे के हाव भाव,माथे की शिकन
मन की उदासी,लफ़्ज़ों की थकन
तो मैं भी समझ लेती हूं पढ़ लेती हूं
Suman kothari
©एहसासों की दुनिया
#sad_quotes