White हक़ीक़त तुम्हारी उजाले लिखेंगे।
हैं कितने चेहरे ये काले लिखेंगे।।
है भूख कितनी बच्चे को देखो,
रोटी के एक एक निवाले लिखेंगे।।
बड़े शख़्स जिनको कहती है दुनियां,
गले में पड़े उनके माले लिखेंगे।।
मुझे झूठ से सख्त परहेज़ है जी,
लिखेंगे जो सच के हवाले लिखेंगे।।
संघर्ष की आग पर कितना दौड़े,
पड़े उनके पांव के छाले लिखेंगे।।
है जिनके सर छांव माता पिता का,
"चंचल" उन्हें क़िस्मत वाले लिखेंगे।।
©Hriday_Creates
#sad_shayari शायरी हिंदी शेरो शायरी शायरी हिंदी में