कुछ अंतहीन बातें
कुछ अनकहे सपने
लंबी दौड़ती राहें
अनजाने से मोड़
जिंदगी हर लम्हा
तुम्हें पढ़ने की
अंतहीन कोशिश
शब्दों पर विराम
हो सकता है
किंतु भावों पर
कोई लगाम नहीं
हर तथ्य का
सार हो सकता है
परंतु बिना अनुभव
पार नहीं हो सकता
जीवन अंतहीन गुत्थी
और सुलझाने की
अंतहीन कोशिश ।
©Anjna Agrawal