'शिक्षक दिवस' पर सभी शिक्षकों को नमन् एवं
- कुण्डलिया छंद -
मानव शिक्षा के बिना, रहता ढोल गँवार।
शिक्षक उसकी जिंदगी, देते पूर्ण सँवार।।
देते पूर्ण सँवार, और सन्मार्ग बताते।
देकर जीवन मंत्र, वही जीना सिखलाते।।
शिक्षा से ही शक्ति, प्राप्त करते नर-दानव।
शिक्षा से ही व्यक्ति, श्रेष्ठ बन पाता मानव।।।
-हरिओम श्रीवास्तव-
©Hariom Shrivastava
#Teachersday कविताएं कविता कोश