White दोस्ती का असली सौंदर्य उसकी गहराई में होता है-जहां शब्दों की ज़रुरत नहीं होती, बस एक नज़र ही काफी होती है। ये एक ऐसा रिश्ता है जो भरोसे की नींव पर टिकता है और इसे समय, अनुभव, और निस्वार्थता से सींचा जाता है। लेकिन जब शक इस नींव को हिला देता है, तो गहरी से गहरी दोस्तियां भी बिखरने लगती हैं। शक धीरे-धीरे हमारे मन में घर करता है और उन रिश्तों को कमजोर कर देता है, जिन पर हम सबसे ज़्यादा भरोसा करते हैं।
जो दोस्ती कभी अटूट लगती थी, वो शक की चिंगारी से राख हो जाती है। इसलिए, हर रिश्ते में खुली बातचीत और विश्वास बनाए रखना बेहद ज़रूरी है। जहाँ दिलों में शक आ जाता है, वहाँ गहरी से गहरी दोस्तियां भी दम तोड़ देती हैं।
शक एक अदृश्य दीवार की तरह होता है जो रिश्तों के बीच खड़ी हो जाती है, मन की शांति को निगल लेती है, और आत्मीयता को धीरे- धीरे खत्म कर देती है। जिस रिश्ते में सवाल और संदेह हावी हो जाते हैं, वहां प्यार और विश्वास की जगह नहीं बचती। अगर समय रहते इस दीवार को गिरा देने की कोशिश की जाए तो रिश्तों के लिए बेहतर है और जो एक बार मन में यही ठान लिया जाए कि जो मैंने सोचा है वही सही है। तो फिर शक को अपनी जड़ें जमाने से कोई नहीं रोक पाता। और फिर उसे उखाड़ पाना मुश्किल हो जाता है।
रिश्ता चाहे कितना भी मजबूत क्यों न हो, शक और गलतफहमियां उसे दीमक की तरह खोखला कर देता है...
©Jagdeep Justa
#good_night reality life quotes in hindi