White आखिरी शौक बचा है ये अल्फाजों को बया करने का
तेरा मेरी जिंदगी से जाना मेरा ये शौक भी ले जाएगा
लिखा है मैने सालों बाद सोच कर तुझे
तेरा खोना मेरी हर सोच ले जाएगा
मेरी कविताओं में नजर नहीं आएगा कभी कोई और
मेरा हर लफ्ज बस नाम तेरा ही सुनाएगा
लिखूंगी मैं कभी तेरी याद में तो लिखूंगी तुझे, जाना
बस तू मेरे अल्फाजों में सिमट कर रह जाएगा
तेरा जाना मेरी जिंदगी से मेरा सबकुछ ले कर जाएगा
©Ashtha Mahra
#GoodMorning लव शायरी लव शायरी हिंदी में