Unsplash
कुछ रूठे रूठे से लगते हो.
तुम कहो तो मैं मनाऊं क्या.
दिल का हाल बहुत बुरा है.
तुम कहो अगर तो मैं तुम्हें सुनाऊं क्या.
तुम कहते हो प्यार कम है मेरा.
तुम कहो अगर मैं जताऊँ क्या.
अफसोस के तुम कुछ कहते ही नहीं.
कहते हो साथ हो पर रहते ही नहीं.
दिल में दर्द है कितना...
तुम्हें _रो के दिखाऊं
©shraddha singh
#library