जीवन स्वयं प्रकाश है नई आशा का
मायूसियों के मैले परिधान उतर जाने दो।
जो संगीत यहाँ फैला है वो सत्य है सृष्टि का
कुछ मिलता है कुछ खोता है
मन के हर कोने में यह सत्य बस जाने दो।।
चलना हर पड़ाव पर है
मन की गति को अस्थिर हो जाने दो।
कल्पनाओं से परिपूर्ण इस विश्व - जगत में
स्वयं के सत्य को ज्ञान ज्योति बन जाने दो।।
©PRADYUMNA AROTHIYA
#teatime #अरोठिया #Life #thought #arothiya #nojohindi #Hindi #Nojoto